Accident Viral News: कार ने पहले मोपेड को मरी टक्कर, फिर कई किलोमीटर तक घसीटा, निकलती रही चिंगारियां, देखें खौफनाक हादसे का वीडियो...
Accident Viral News: The car first hit the moped, then dragged it for several kilometers, sparks kept coming out, watch the video of the horrifying accident... Accident Viral News: कार ने पहले मोपेड को मरी टक्कर, फिर कई किलोमीटर तक घसीटा, निकलती रही चिंगारियां, देखें खौफनाक हादसे का वीडियो...




Accident Viral News :
नया भारत डेस्क : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पाटिया-नंदनकानन रोड पर एक दो पहिया (मोपेड) को कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक स्कूटी को घसीट दिया. इस दौरान सड़क पर जा रहे राहगीरों ने कार सवार को रोकने की कोशिश की लेकिन रुकने की जगह उसने कार की रफ़्तार तेज कर दी और करीब 3 किलोमीटर तक मोपेड को घसीटा चला गया. घटना के दौरान कार के पीछे चल रहे राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (Accident Viral News)
जानकारी के अनुसार, कार, जिसे कथित तौर पर एक नशे में धुत्त व्यक्ति चला रहा था, उसने पहले एक महिला को टक्कर मारी और बाद में दोपहिया वाहन से जा टकराई. सौभाग्य से, दुर्घटना के समय स्कूटर का मालिक दोपहिया वाहन पर नहीं था. हालांकि, दुर्घटना में महिला को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी कार चालक पाटिया का रहने वाला है जिसे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. (Accident Viral News)
यहाँ देखें वीडियो-
#ViralVideo: कार ने मोपेड को 3 KM तक घसीटा, निकलती रही चिंगारियां, हादसे का खौफनाक वीडियो हुआ वायरल#odishanews #bhubneshwar #Roadaccident pic.twitter.com/yopNMxwR5x
— Vajad khan (@vazadkhan) February 1, 2024