Shocking Viral Video: आराम कर रहे शख्स के पास रेड लाइट होते ही पहुंचा भिखारी, मारा झपट्टा और ले भागा इतन कीमती सामान....
Shocking Viral Video: A beggar reached the resting person as soon as the red light came, swooped down and ran away with so many valuables.... Shocking Viral Video: आराम कर रहे शख्स के पास रेड लाइट होते ही पहुंचा भिखारी, मारा झपट्टा और ले भागा इतन कीमती सामान....




Shocking Viral Video :
नया भारत डेस्क : आजकल जरा सी भी असावधानी बड़ी मुसीबत की वजह बन सकती है. मुसीबत कभी-कभी ऐसे समय आती है कि इंसान सोच भी नहीं सकता. अभी एक ऐसे ही घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सामने आया है. जब कार चला रहे शख्स के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उसने शायद ही सोच होगा. दरअसल कार सवार आराम से ड्राइव कर रहा था. गाड़ी का शीशा खुला था और जैसे ही रेड लाइट पर रुका. शख्स को बड़ी मुसीबत ने दावत दे दी. (Shocking Viral Video)
बड़ी मुसीबत में फंसा शख्स
हैरान करने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी रेड लाइट पर खड़ी है और ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स ग्रीन सिग्नल के इंतजार में है. इधर उसके बिल्कुल करीब में एक भिखारी बैठा हुआ नजर आ रहा है. उसने गाड़ी शीशा खुला देखा तो तुरंत ड्राइवर की तरफ बढ़ने लगा. मानो उससे कुछ पैसे देने के लिए कहेगा. मगर फ्रेम में ऐसा नजारा दिखा जिसने सचमुच चौंका दिया. (Shocking Viral Video)
यहां देखें वीडियो