Phone Number Tracking: कहीं भी बैठ कर फोन नंबर या IP ऐड्रेस से पता कर सकते हैं किसी दूसरे की लोकेशन, जानिए कैसे...

Phone Number Tracking: Sitting anywhere, you can find someone else's location by phone number or IP address, know how ... Phone Number Tracking: कहीं भी बैठ कर फोन नंबर या IP ऐड्रेस से पता कर सकते हैं किसी दूसरे की लोकेशन, जानिए कैसे...

Phone Number Tracking: कहीं भी बैठ कर फोन नंबर या IP ऐड्रेस से पता कर सकते हैं किसी दूसरे की लोकेशन, जानिए कैसे...
Phone Number Tracking: कहीं भी बैठ कर फोन नंबर या IP ऐड्रेस से पता कर सकते हैं किसी दूसरे की लोकेशन, जानिए कैसे...

Phone Number Tracking :

 

किसी की लोकेशन पता करना आसान काम नहीं होता है, वो भी लाइव लोकेशन। आज हम आपको एक ऐसी ही ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी के भी फोन की लाइव लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं। अगर आपका फोन कहीं खो भी जाता है तो आप अपने फोन की लोकेशन का भी आसानी से पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह से मोबाइल नंबर या आईपी ऐड्रेस से लोकेशन ट्रैक होती है. (Phone Number Tracking)

IP ऐड्रेस से ट्रैक हो सकती है लोकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप IP ऐड्रेस की मदद से किसी की लोकेशन पता कर सकते हैं। IP ऐड्रेस यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल, यूनिक नंबर्स का एक सेट होता है। हर डिवाइस का अपना एक IP ऐड्रेस होता है। यह ऐड्रेस चार नंबर्स का यूनिक सेट होता है। इसकी मदद से किसी की भी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। लेकिन जिसका लोकेशन ट्रैक करना है। उसका IP एड्रेस होना चाहिए। ऐड्रेस ट्रैक करने के लिए आपको IP Lookup या Wolfram Alpha जैसी किसी साइट की मदद लेनी होगी। इन वेबसाइट्स पर जानके बाद आपको लोकेशन सर्च में आईपी ऐड्रेस डालना होगा। फिर आपको उसकी संभावित लोकेशन मिल जाएगी। (Phone Number Tracking)

जानिए पुलिस कैसे करती है ट्रैकिंग

पुलिस को जब भी किसी भी नंबर को ट्रैक करना होता है तो उस नंबर या फिर IMEI नंबर का इस्तेमाल करती है। इसके लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर है। किसी भी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनी से मदद मांगती है। कंपनी पुलिस को यह जानकारी देती है कि ट्रैकिंग पर लगाया गया नंबर किस सेल टॉवर के पास एक्टिव है या फिर किसी सेल टॉवर से ट्रैकिंग पर लगे नंबर की दूरी कितनी है। इसकी मदद से पुलिस अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करती है। (Phone Number Tracking)

IP एड्रेस क्या होता है?

IP एड्रेस एक टेक्निकल टर्म है जिसे Internet Protocol Address (IP Address) कहा जाता है। इसका मतलब है कि नेटवर्क में जितने भी कंप्यूटर संयुक्त या connected हैं। इनके बीच में जो भी संचार होता है वो IP एड्रेस के जरिये ही होता है। कोई नहीं जानता है कि आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन का क्या नाम है। लेकिन IP एड्रेस मालूम होने पर इंटरनेट से जितने भी उपकरण कनेक्टेड होते हैं। (Phone Number Tracking)