Viral Video: फ़ोन में व्यस्त शख्स बेखर होकर जा बैठा पुलिस की वैन में, फिर जो हुआ उसे देख चकरा गया लड़का - देखें वीडियो...

Viral Video: The person busy on the phone sat in the police van without any reason, then the boy was shocked to see what happened - watch the video... Viral Video: फ़ोन में व्यस्त शख्स बेखर होकर जा बैठा पुलिस की वैन में, फिर जो हुआ उसे देख चकरा गया लड़का - देखें वीडियो...

Viral Video: फ़ोन में व्यस्त शख्स बेखर होकर जा बैठा पुलिस की वैन में, फिर जो हुआ उसे देख चकरा गया लड़का - देखें वीडियो...
Viral Video: फ़ोन में व्यस्त शख्स बेखर होकर जा बैठा पुलिस की वैन में, फिर जो हुआ उसे देख चकरा गया लड़का - देखें वीडियो...

Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : कुछ लोग सड़क पर चलते हुए भी सामने ना देखकर लगातार मोबाइल में ही देखते रहते हैं. कई बार सिर्फ इसी वजह से हादसे भी हो जाते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदा फोन लगाने में काफी बिजी दिखाई दे रहा है. वो चलते हुए अपनी गाड़ी को छोड़कर पुलिस की वैन में बैठ जाता है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा फिर कैद हुआ वो सोच भी नहीं सकते. वीडियो खूब वायरल है. (Viral Video)

शख्स का धाकड़ मोबाइल प्रेम

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि मेन सड़क पर पुलिस की वैन खड़ी है. मालूम होता है पुलिसवाले गश्त पर निकले हैं. पीछे एक मार्केट दिखाई दे रही है. एक शख्स अचानक से मार्केट से निकलता है और सामने ना देखकर लगातार अपने मोबाइल को चला रहा होता है. राह चलते हुए उसने सोचा कि अब उसकी गाड़ी आ गई. उसने डोर खोला और चुपचाप अंदर बैठ गया. (Viral Video)

पुलिसवाला भी हुआ हैरान-