सतीश टंडन पुनःचुने गए मस्तूरी सचिव संघ के अध्यक्ष सभी को साथ लेकर निष्ठा पूर्वक कार्य करने कहीं बात इन सदस्यों ने दी बधाई पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा बीते बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया जहां मस्तूरी ब्लॉक में भी सचिव संघ के अध्यक्ष के लिए चुनाव किया गया। जिसमें सचिव सतीश टंडन को एक बार फिर उनके सभी सचिव भाइयों ने चुन कर ब्लाक अध्यक्ष के लिए मौका दिया है। आपको बताते चलें यहां कुल 3 लोगों ने फार्म भरा था। लेकिन मस्तूरी जनपद पंचायत के कुल 120 सचिवों ने सतीश टंडन पर फिर भरोशा जताया और अध्यक्ष पद पर खुशी खुशी बैठा दिया हैं
क्यों संघ में इतने लोकप्रिय हैं सतीश
दरअसल सतीश टंडन उन पदाधिकारीयों में है जो अपनी समस्या छोड़कर अपने सचिव भाइयों की समस्या को पहले देखते हैं यह उनमें है जो सभी को साथ लेकर सभी की समस्याओं को निवारण करने में अव्वल रहते हैं संघ के सदस्यों ने बताया कि अध्यक्ष सचिव संघ मस्तूरी सतीश टंडन अपने संघ के लिए पूर्व में भी निस्वार्थ कार्य करते आ रहे है। सतीश ने संघ के सभी सदस्यों की मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रह कर कार्य किया हैं कई बार सचिव सतीश टंडन के अगुवाई में सचिवों की हक के लिए धरना देकर अपनी बात को प्रदेश तक पहुँचाने का काम किया। संघ के सदस्यों के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहे। यही वजह है कि एक बार फिर सभी ने सतीश टंडन पर भरोशा जताया है। अध्यक्ष सचिव संघ एक बार फिर 3 साल के लिए कार्य कर सपनी सेवा संघ को समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर गीता लहरे विक्की हरीश डॉन विवेक राठौर गोविंद रावत बलराम टण्डन वीर सिंह ध्रुव जगदीश साहू नंदेश करियारे जीवन लाल पटेल रामाधार मेहरा श्याम भैना बैरिस्टर पटेल असीम सोनड्रे राघवेंद्र अंचल राकेश पटेल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए सतीश टण्डन को बधाई व शुभकामनाएं दिया हैं