CG- बीयर की लूट VIDEO: बीयर से भरी ट्रक हुई अनियंत्रित, सड़क पर फैली बीयर की बोतलें, लूटने पहुंची भीड़, गाड़ियों की लगी लंबी लाइन, देखें वीडियो......
Chhattisgarh Beer robbery Viral Video, Truck full of beer went uncontrolled, beer bottles spread on road, Korba, Chhattisgarh




Chhattisgarh Beer robbery Viral Video, Truck full of beer went uncontrolled, beer bottles spread on road
Korba, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बीयर से भरी ट्रक अनियंत्रित हो गई. बीयर की बोतलें सड़क पर फैल गईं. उसे लूटने भीड़ पहुंच गई. जिसे जहां जितना मिला, वो उतने लेकर भाग निकला. बीयर से भरी 25 पेटियां जमीन पर गिर गई. घटना के बाद इस सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. बीयर से भरा ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रहा था.
ट्रक अभी सीतामणी चौक पर पहुंचा था. उसी समय पेटियां जमीन पर गिरीं. इसके बाद बीयर जमीन पर बहने लगीं. बहुत सारी बोतलें भी टूट गई थी. लोग झोला, बोरा, बाल्टी लेकर बीयर लूटने पहुंच गए. कोई हाथ से बीयर लेकर भाग रहा था. कोई झोले में भर रहा था. किसी ने तो खाली बोतलें ही उठा ली. इस लूट के कारण सड़क पर जाम लग गया. आने जाने वाले लोग परेशान होते रहे. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
रास्ते से लोगों को हटाया गया. टूटी हुई बोतलों को जमीन से उठाया गया. इसके बाद आना-जाना शुरू हो पाया है. ट्रक के ड्राइवर जागेश्वर कुमार ने बताया कि ब्रेकर काफी बड़ा है. मैंने जैसे ही ब्रेक मारा. गाड़ी उछली और पेटियां जमीन पर गिर गई.