Chanakya wali Neeti: ऐसी महिला के आगे पुरुष हो जाते हैं बेबस, मानते हैं हर बात, जाने कौन सी है वो बातें....

Chanakya wali Neeti: Men become helpless in front of such a woman, believe everything, don't know what are those things.... Chanakya wali Neeti: ऐसी महिला के आगे पुरुष हो जाते हैं बेबस, मानते हैं हर बात, जाने कौन सी है वो बातें....

Chanakya wali Neeti: ऐसी महिला के आगे पुरुष हो जाते हैं बेबस, मानते हैं हर बात, जाने कौन सी है वो बातें....
Chanakya wali Neeti: ऐसी महिला के आगे पुरुष हो जाते हैं बेबस, मानते हैं हर बात, जाने कौन सी है वो बातें....

Chanakya wali Neeti :

 

नया भारत डेस्क : आज देश की प्रगति में म​हिलाओं का बहुत बड़ा सहयोग है. महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ बाहरी कामों को भी पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ करती हैं. महान दार्शनिक आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति में कुछ ऐसी महिलाओं का जिक्र किया है जिनके गुणों के सामने पुरुष भी हार मान बैठते हैं. आइए जानते हैं कि महिलाओं के ऐसे कौन से गुण हैं जिनके सामने पुरुष झुक जाते हैं। (Chanakya wali Neeti)

हिम्मती होना

 

आचार्य चाणक्य का कहना है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक हिम्मती होती हैं और अपनी हिम्मत के दम पर बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी आसानी से झेल जाती है. हिम्मती महिलाएं पुरुषों को पसंद आती हैं और ऐसी महिलाओं के सामने अक्सर पुरुष झुक ही जाते हैं। (Chanakya wali Neeti)

भावुक


चाणक्य नीति के अनुसार म​हिलाएं हिम्मती और साहसी होने के साथ—साथ भावुक भी होती हैं. अपने भावुक व्यवहार की वजह ही ​रिश्तों में प्यार और सामंजस्य बनाए रखने में भी सक्षम होती हैं. ऐसी महिलाओं के सामने पुरुष भी नतमस्तक हो जाते हैं। (Chanakya wali Neeti)

क्षमा की प्रवृति


चाणक्य नीति के अनुसार जिन महिलाओं में क्षमा करने की प्रवृति होती है पुरुष उनके सामने हार मान बैठते हैं. क्योंकि क्षमा करने की प्रवृति केवल उसी इंसान में होगी जिसका हृदय बड़ा होगा और जो अपने मन में कोई बैर नहीं रखता। (Chanakya wali Neeti)

समझदार


आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में इस बात का जिक्र किया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक समझदार और सुलझी हुई होती हैं. अपनी समझदारी के चलते वह हर गंभीर परिस्थिति को भी आसानी से संभाल लेती हैं. कई बार गंभीर परिस्थितियां संभालने में पुरुष नाकाम रहते हैं जबकि महिलाएं आसानी से यह काम कर लेती हैं। (Chanakya wali Neeti)