Viral Video Today: समंदर में लोगो को चमकती दिखी विचित्र जीव, अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ विश्वास, आप भी नहीं कर पाएंगे भरोसा - देखें वीडियो...
Viral Video Today: People saw strange creatures shining in the sea, could not believe their own eyes, you will not be able to believe either - watch video... Viral Video Today: समंदर में लोगो को चमकती दिखी विचित्र जीव, अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ विश्वास, आप भी नहीं कर पाएंगे भरोसा - देखें वीडियो...




Viral Video Today:
समुद्र इतना विशाल है की इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. कई बार तो विचित्र जीवों को देख आंखों पर यकीन तक नहीं होता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र में एक अजीब सा जीव तैर रहा है. कभी वो तितली की तरह दिखाई दे रहा है तो कभी मछली की तरह नजर आ रहा है.
विचित्र जीव हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पारदर्शी सा दिख रहा जीव समुद्र में तैर रहा है. दो पंख होने के कारण वो एक तितली की तरह भी नजर आ रहा है. सिर पर जीव के दो सिंग भी निकले हुए हैं. विचित्र समुद्री जीव काफी रंग-बिरंगा नजर आ रही है.
यहां देखिए वीडियो: