CG News: छत्तीसगढ़ के इस आईएएस ने मांगा VRS…क्या इस आयोग में मिलेगी पोस्ट रिटायमेंट पोस्टिंग?

CG News: This IAS of Chhattisgarh asked for VRS IAS धनंजय देवांगन ने VRS के लिए अप्लाई किया है।

CG News: छत्तीसगढ़ के इस आईएएस ने मांगा VRS…क्या इस आयोग में मिलेगी पोस्ट रिटायमेंट पोस्टिंग?
CG News: छत्तीसगढ़ के इस आईएएस ने मांगा VRS…क्या इस आयोग में मिलेगी पोस्ट रिटायमेंट पोस्टिंग?

CG News: This IAS of Chhattisgarh asked for VRS

रायपुर 10 दिसंबर 2022। IAS धनंजय देवांगन ने VRS के लिए अप्लाई किया है। माना जा रहा है कि वो सूचना आयुक्त या फिर रेरा मेंबर बन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना आवेदन चीफ सिकरेट्री को भेज दिया है। 2011 बैच के प्रमोटी आईएएस धनंजय देवांगन अगले साल 2023 में रिटायर होने वाले थे। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद देवांगन का वीआरएस मंजूर हो सकता है।


उनसे पहले केएस पिस्दा और टामन सिंह सोनवानी ने पीएससी चेयरमैन बनने के लिए रिटायरमेंट से पहले नौकरी से बाय बाय कर दिया था। अशोक विजय वर्गीय और सरजियस मिंज ने भी सूचना आयोग की पोस्टिंग के लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव का पद छोड़ कर वीआरएस लिया था। धनंजय फिलहाल, गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके वीआरएस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिमला से लौटने पर फैसला होगा। संकेत हैं, कि उनका वीआरएस एक दोन दिन में स्वीकृत हो जाएगा। उसके बाद पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग भी।