CG- बुक डिपो संचालक ने की खुदकुशी VIDEO: फंदे पर लटकी मिली लाश... सूदखोर से तंग आकर दी जान... पत्नी के नाम छोड़े वीडियो में कहा- लव यू अपना ख्याल रखना... देखें सुसाइड से ठीक पहले का VIDEO......

बुक डिपो संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से ठीक पहले का वीडियो भी सामने आया है. सुमित शर्मा (38) बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज के सामने सुमित बुक डिपो के नाम से दुकान चलाता था. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. सुमित ने कृष्णा राठौर से कर्ज लिया था, पूरी रकम चुकाने के बाद भी कृष्णा राठौर उससे तीन लाख रुपए की और मांग कर रहा था. कृष्णा राठौर उसकी कार को जबरन उठा ले गया था और उसे अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था. तंग आकर सुमित को सुसाइड करना पड़ा.

CG- बुक डिपो संचालक ने की खुदकुशी VIDEO: फंदे पर लटकी मिली लाश... सूदखोर से तंग आकर दी जान... पत्नी के नाम छोड़े वीडियो में कहा- लव यू अपना ख्याल रखना... देखें सुसाइड से ठीक पहले का VIDEO......
CG- बुक डिपो संचालक ने की खुदकुशी VIDEO: फंदे पर लटकी मिली लाश... सूदखोर से तंग आकर दी जान... पत्नी के नाम छोड़े वीडियो में कहा- लव यू अपना ख्याल रखना... देखें सुसाइड से ठीक पहले का VIDEO......

Chhattisgarh book depot shop owner commits suicide Video 

Bilaspur: बुक डिपो संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से ठीक पहले का वीडियो भी सामने आया है. सुमित शर्मा (38) बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज के सामने सुमित बुक डिपो के नाम से दुकान चलाता था. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. सुमित ने कृष्णा राठौर से कर्ज लिया था, पूरी रकम चुकाने के बाद भी कृष्णा राठौर उससे तीन लाख रुपए की और मांग कर रहा था. कृष्णा राठौर उसकी कार को जबरन उठा ले गया था और उसे अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था. तंग आकर सुमित को सुसाइड करना पड़ा.

सूदखोरी और प्रताड़ना का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कृष्णा राठौर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. सुमित की पत्नी श्रेया शर्मा मोपका स्थित एसबीआई में काम करती हैं. उनकी चार साल की बेटी है. सुमित अपनी पत्नी व बेटे के साथ सोनगंगा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. सुमित की बेटी रामाग्रीन सिटी कॉलोनी के पास ही एसएस पब्लिक स्कूल में पढ़ती है. लास्ट वीडियो में वह अपनी बैंककर्मी पत्नी से कह रहा है कि ये लास्ट वीडियो है तुम्हारे लिए... LOVE YOU.. मैं बहुत परेशान हो गया हूं, एक आदमी कृष्णा राठौर रामा ग्रीन सिटी में रहता है, उसने मुझे बर्बाद कर दिया है.

वीडियो में कहा की मैं उसका पूरा पैसा चुका दिया हूं पर उसने मेरी गाड़ी रख ली है. मुझसे तीन लाख रुपए एक्स्ट्रा मांग रहा है, मैं कहा से लाऊं तीन लाख रुपए. इसलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, उसको छोड़ना मत, उसे फांसी लगवाना. आज मैं मर रहा हूं न.. वो भी मरेगा, उसके भी छोटे छोटे बच्चे हैं, जैसे मेरी बच्ची है, कीड़ा लगेगा उसको, मरेगा सड़-सड़ के वो, पापा-मम्मी का ख्याल रखना, बाबू का ख्याल रखना, मजा आया लाइफ में, तुम्हारे साथ अच्छा लगा, अपना ख्याल रखना, तुम बहुत स्ट्रांग हो, मुझे मालूम है...LOVE YOU, बाय. कमरे में सुमित की लाश फंदे पर लटक रही थी.