CG-डॉक्टर गिरफ्तार: स्वास्थ्य केंद्र बन गया अखाड़ा…डॉक्टर और नर्स के बीच बवाल, महिला डॉक्टर ने नर्स की जमकर की पिटाई....जाने मामला…
बिलासपुर जिले के शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने वाली महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है




CG-Doctor Arrested: Health Center Becomes Arena, Uproar Between Doctor And Nurse
नया भारत डेस्क : बिलासपुर जिले के शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने वाली महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, डॉक्टर ने बीते अगस्त माह में नर्स और लैब टेक्नीशियन के बीच गलत संबंध होने का आरोप लगाया था। ऐसा आरोप लगाने का कारण पूछने पर डॉक्टर ने नर्स की पिटाई कर दी थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने अब कार्रवाई की है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
दरसअल, ये पूरी घटना मल्हार स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र की है। स्वास्थ्य केंद्र में डॉ चंचला रात्रे आरएमएस है। नर्स की शिकायत के मुताबिक, 9 अगस्त को अस्पताल के लैब टेक्नीशियन कपिल मिंज ने नर्स मंजूला को फोन किया था। इस दौरान लैब टेक्नीशियन ने कहा कि आपके और मेरे बारे में अस्पताल में किसी ने गलत जानकारी फैला दी है और इसी बात को लेकर मेरी पत्नी द्वारा मेरे से विवाद किया जा रहा है। इस पर नर्स ने कहा कि वो कल आने पर इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य स्टाफ से लेगी।
नर्स मंजूला दूसरे दिन अस्पताल पहुंची और कपिल की पत्नी से पूछा कि आपको ऐसा किसने बताया, तब उसने डॉक्टर चंचला रात्रे का नाम लिया। इसके बाद नर्स और लैब टेक्नीशियन कपिल महिला डॉक्टर चंचला रात्रे के सरकारी क्वाटर पहुंचे, जिसके बाद इसी बात को लेकर नर्स और डॉक्टर के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि महिला डॉक्टर ने नर्स मंजूला के साथ मारपीट कर दी।इसके बाद नर्स ने खुद के साथ हुई मारपीट की शिकायत मस्तूरी थाने के मल्हार चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया।