Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023 : 5967 पदों पर आरक्षक सहित इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पर आया बड़ा अपडेट,जानिए कब से शुरू होगा आवेदन….
छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रकिया चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के कारण रुकी हुई थी । लेकिन आज पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदन दिनांक की तिथि घोषित कर दी गई है पढ़िए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश ।




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रकिया चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के कारण रुकी हुई थी । लेकिन आज पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदन दिनांक की तिथि घोषित कर दी गई है पढ़िए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश ।
जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। साथ ही पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक ( बैण्ड), आरक्षक ( श्वान दल), सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर के सीधी भर्ती के 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को विज्ञापन जारी किये गये है ।
उपरोक्त विज्ञापनों में इच्छुक अभ्यार्थियों से दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की गयी थी ।
उपरोक्त विज्ञापन आदर्श आचार संहिता खत्म होने के पश्चात् आवेदन पत्र 15.12.2023 से ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट पर स्वीकर किये जायेगें।