CG ट्रांसफर BREAKING: पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों के तबादले.... आदेश जारी.... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखिए लिस्ट.....
chhattisgarh police sub inspectors and inspectors transfer ssp issued order




chhattisgarh police sub inspectors and inspectors transfer ssp issued order
महासमुंद. एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला ने 3 निरीक्षक और 7 उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है.
एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तुमगांव थाना प्रभारी रामावतार पटेल को कोमाखान, सिद्धेश्वर प्रताप को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा 10 थाने के पप्रभारियों का तबादला किया गया है.(chhattisgarh police sub inspectors and inspectors transfer ssp issued order)