गर्लफ्रैंड की हत्या : प्रेम-कहानी का दर्दनाक अंत…इधर प्रेमीका की होने थी शादी, उधर प्रेमी ने गर्लफ्रैंड की हत्या…फिर युवक ने खुद भी कर ली खुदकुशी...जाने पूरा मामला…
Murder of girlfriend: The painful end of the love-story… here the lover was to get married, there the lover killed the girlfriend




Murder of girlfriend: The painful end of the love-story… here the lover was to get married, there the lover killed the girlfriend
ग्वालियर के बैजल कोठी के पास युवती के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस रात भर तलाश रही थी, लेकिन आरोपित का शव भाऊ साहब पोतनीश एंक्लेव के पास मैदान में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा, 32 बाेर की पिस्टल व छह जिंदा कारतूस मिले है। साथ ही पास में काले रंग की बाइक भी मिली है।(Murder of girlfriend: The painful end of the love-story)
वारदात रात करीब 8 बजे हुई, जब युवती अपनी 12 साल की चचेरी बहन के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने सरेराह उसकी जान ले ली। इसके बाद मंगलवार सुबह खुद भी सीने में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय होने से आरोपी नाराज था।(Murder of girlfriend: The painful end of the love-story)
आरोपी की पहचान गिर्राज कटारे (25) के रूप में हुई है। घटना मुरार इलाके में बैजल कोठी के पास हुई। आरोपी साक्षी गुप्ता (20) का पीछा करते हुए आ रहा था। सरस्वती स्कूल के पास उसने साक्षी को गोली मार दी और भाग निकला। साक्षी के साथ जा रही उसकी बहन परी ने बताया कि युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। वह हमारे पास आया और बिना कुछ कहे दीदी को गोली मार दी। पास में ही एक अंकल खड़े थे, उनको बुलाने पहुंची, लेकिन तब तक वह दीदी को मारकर भाग चुका था।(Murder of girlfriend: The painful end of the love-story)
साक्षी गुप्ता की सगाई 4 अप्रैल को ही शिवपुरी के पिछोर में रहने वाले आकाश वनसरिया से तय हुई थी।इस महीने 21 मई को शादी होनी थी। उसके पिता मनोज कुमार गुप्ता का मुरार में चाय का स्टॉल है। युवती मूल रूप से शिवपुरी के भौती गांव में रहती है। शादी की खरीदारी करने के लिए 11 मई को पिता के पास आई थी। पिता मुरार में किराए के मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को बीते चार सालों से जानते थे। आरोपी साक्षी से शादी करना चाहता था, और युवती की सगाई के बाद भाभी के साथ अपना रिश्ता लेकर उसके घर भी गया था।(Murder of girlfriend: The painful end of the love-story)
लेकिन साक्षी और उसके परिजन तैयार नहीं हुए। साक्षी और उसके पिता ने कहा कि उनकी जातियां अलग है। लिहाज़ा गिर्राज से रिश्ता नहीं कर सकते हैं और हमारी जाति वाले शिवपुरी के लड़के से ही शादी करने की बात कही। साक्षी की शादी होना थी. जब साक्षी और उसके परिवार वाले नहीं माने तो इसी बात को लेकर गिर्राज नाराज था और उसने कट्टे से साक्षी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद देर रात खुद को भी गोली मारकर आरोपी ने खुदकुशी कर ली।(Murder of girlfriend: The painful end of the love-story… here the lover was to get married, there the lover killed the girlfriend)