DA Hike : कर्मचारियों के लिए Good News, DA में 9 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, 3 महीने के एरियर का होगा भुगतान…
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर से इजाफा किया गया है। उनके महंगाई भत्ते को 9 फीसद की दर से बढ़ाया गया है। वहीं वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी की गई है। इसके लिए आदेश अप्रैल महीने में जारी किए गए हैं। कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।




Employees DA Hike, DA Hike
नया भारत डेस्क : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक ऑपरेशन के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें 9% DA वृद्धि का लाभ दिया गया है। वहीं यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी।(Employees DA Hike) (DA Hike)
आदेश जारी
दरअसल वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत सीपीएसई के सीडीए पैटर्न कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एक जनवरी 2023 से प्रभावी की गई है। वहीं महंगाई भत्ते में 9 फीसद की वृद्धि की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।(Employees DA Hike) (DA Hike)
महंगाई भत्ते को 9 फीसद की दर से बढ़ाया गया
जारी आदेश के तहत कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2023 से 212% से बढ़ाकर 221% कर दी गई है। छठे वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त करें कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 9 फीसद की दर से बढ़ाया गया। वेतन भुगतान को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को देय डीए 01.01.2023 से प्रभावी 212% की मौजूदा दर से 221% तक बढ़ाया जा सकता है।(Employees DA Hike) (DA Hike)
निर्देश जारी
50 पैसे और उससे अधिक के अंश वाले महंगाई भत्ते के भुगतान को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णाकिंत किया जा सकता है और 50 पैसे से कम के अंशों की उपेक्षा की जा सकती है। वहीं ये दरें सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं, जिनका वेतन डीपीई के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 14.10.2008 के अनुसार 01.01.2006 से संशोधित किया गया है।(Employees DA Hike)(DA Hike)
आदेश में भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे इसे अपने प्रशासनिक नियंत्रणाधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के ध्यान में लाएं ताकि वे अपनी ओर से आवश्यक कार्रवाई कर सकें।(Employees DA Hike) (DA Hike)