Sex Racket Exposed : तहखाने में छिपा रखा था 26 युवतियों को,नए साल से पहले बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़,ग्राहक बन पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…

भारत के कई राज्यों में जिस्मफरोशी का कारोबार बेहद तेजी से पांव पसार रहा है। Sex Racket Exposed: 26 girls were hidden in the basement, big sex racket busted before new year

Sex Racket Exposed : तहखाने में छिपा रखा था 26 युवतियों को,नए साल से पहले बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़,ग्राहक बन पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…
Sex Racket Exposed : तहखाने में छिपा रखा था 26 युवतियों को,नए साल से पहले बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़,ग्राहक बन पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…

Sex Racket Exposed: 26 girls were hidden in the basement, big sex racket busted before new year

डेस्क : भारत के कई राज्यों में जिस्मफरोशी का कारोबार बेहद तेजी से पांव पसार रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना युवतियों और लड़कियों को आजाद कराए जाने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पुलिस की टीम ने दबिश देकर देह व्यापार के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे पर बने तहखाने से 26 युवतियों को मुक्त कराया है। वहीं, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा (एसएसबी) ने भरोसेमंद सूचना के आधार पर मंगलवार को लेमिंगटन रोड इलाके स्थित एक इमारत में नकली ग्राहकों को भेजने के बाद छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो कथित रूप से गिरोह चलाने में लिप्त थे, लेकिन उनके दस साथी मौके से फरार हो गए।


उन्होंने कहा कि परिसर की गहन तलाशी के बाद, पुलिस को वहां एक विशेष रूप से बनाया गया तहखाना मिला, जहां 26 महिलाओं को रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि छुड़ाये जाने के बाद अलग-अलग राज्यों की रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला गया। एसएसबी ने बाद में गिरफ्तार किए गए लोगों और बचाई गई महिलाओं को आगे की जांच के लिए डीबी मार्ग पुलिस थाने को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।