Salary Payment: होली से पहले कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 2 महीने का वेतन हुआ जारी…
Employees Salary Payment, Salary Payment, Employees Salary: राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी सौगात दी गई है। कर्मियों को दो महीने से रुकी सैलरी का भुगतान किया गया है।




Employees Salary Payment, Salary Payment, Employees Salary: राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी सौगात दी गई है। कर्मियों को दो महीने से रुकी सैलरी का भुगतान किया गया है।
यह उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। समय पर वेतन मिलने से अब हजारों कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार खुशी से मना सकेंगे।
बता दें कि मनरेगा कर्मियों का वेतन पिछले दो महीने से रुका हुआ था। खासकर तकनीकी सहायकों को 2 महीने से ज्यादा समय से वेतन नहीं मिला पा रहा था। ऐसे में मनरेगा कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही थी।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की थी।चर्चा के दौरान मनरेगा कर्मचारियों ने अपनी परेशानी का हवाला देते हुए वेतन जल्द जारी करने का अनुरोध किया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर बजट की मांग की और मनरेगा कर्मचारी का वेतन/मानदेय जारी करने के लिए विभाग को निर्देशित भी किया।
कर्मचारियों की लंबित राशि जारी
डिप्टी सीएम शर्मा की पहल के बाद आयुक्त दीपक सोनी द्वारा इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों के लंबित वेतन को होली त्योहार से पूर्व ही जारी कर दिया गया है।