अंतर कलिस्याई युवा संघटन ने कहा शांत बस्तर को अशांत करने का षड्यंत्र कर रही है भाजपा पार्टी




*अंतर कलिस्याई युवा संघटन ने कहा शांत बस्तर को अशांत करने का षड्यंत्र भाजपा पार्टी के नेता, सांसद द्वारा किया जा रहा है जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर, सारे आरोप निराधार माहौल खराब करके खोये हुए सत्ता पाने की चाह भाजपा की !*
*अंतर कलिस्याई युवा संघटन ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के जारी आदेश कॉपी पर बोले निराशाजनक कदम पुरे प्रदेश के साथ साथ पुरे बस्तर एवं सुकमा जिला में है भय का माहौल कभी भी असामाजिक तत्वों द्वारा हो सकता है मसीही विश्वास करने वालो पर हमला कौन होगा जिम्मेदार जवाब दे सुकमा पुलिस अधीक्षक !*
*आरोप प्रत्यारोप के कारण पूरी आशंका है बस्तर में आने वाले समय में होगा मार पीट, अगर ऐसा हुवा तो इसका सम्पूर्ण जवाबदारी भाजपा पार्टी के वो नेता जो जबरन माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है वे होंगे*
*मामले पर अंतर कलिस्याई युवा संघटन ने सुकमा जिला मुख्यालय में पत्रवार्ता कर युवा संघटन के वरिष्ठ श्री नीरज गौड़, श्री जेवियर जॉन, श्री नरेंद्र भवानी, श्री बेनी फर्नांडिस, श्री निशांत जॉन, ने सयुंक्त रूप से कहा की सुकमा पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पत्र एवं भाजपा पार्टी द्वारा जारी बयान को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा की, पुलिस अधीक्षक सुकमा ने धर्मांतरण हेतु ईसाई धर्म गुरुओ द्वारा लोगो को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है ऐसी सूचना प्राप्त है एवं आने वाले समय दो घुटो के बिच लड़ाई जैसा माहौल भी उतप्पन हो सकता है समस्त जिला के थाना माहौल को निगरानी में रखे की बात कह सरकारी आदेश जारी कर दिया गया, जिसका अंतर कलिस्याई युवा संघटन निंदा करती है, जबकि सुकमा विधायक एवं मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखमा जी ने स्वयं कहा की हमारा बस्तर शांत है अच्छा है कही कोई जबरन धर्मांतरण जैसा माहौल नहीं, छत्तीसगढ़ शासन के अन्य केबिनेट मंत्री इस आरोप को एक सिरे से नकार दिए ! अब ऐसी स्थिति में जब पूरा सरकार धर्मांतरण को लेकर गलत आरोप कह रही है वही सबसे परे शासन के सरकारी अधिकारी सुकमा पुलिस अधीक्षक केवल सुचना तंत्र के रिपोर्ट के आधार पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण तक की बातें सार्वजनिक तौर पर कहकर बस्तर में वे लोगो को मान.ने अवसर दे दिया जिनको इस अवसर का इंतजार हमेशा से रहता है आखिर इतनी बड़ी बात जिससे माहौल खराब हो सकता है बड़ी आसानी से कहना सही नहीं इस आदेश के बाद अगर कोई समस्या आन पड़ी या लड़ाई झगड़ा जैसा माहौल उत्पन्न हुवा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा !*
*वही भाजपा पार्टी लगातार इस आदेश का हवाला देते हुए ईसाई समुदाय पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे है, तो भाजपा के सांसद पत्र लिख रहे है ! अगर बस्तर में धर्मांतरण हुवा है तो उसका दोषी कोई विशेष वर्ग समुदाय का नहीं भारतीय सविंधान अनुच्छेद 25 के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी भगवान पर विश्वास कर उसे मान या उसकी प्रचार कर सकता है यानी कोई भी व्यक्ति ऐसा करें तो गैरसवेधानिक कैसा ! पुरे बस्तर में धर्मांतरण जैसा कोई विषय नहीं जिस प्रकार मंदिर है, गुड़ी है, गुरुद्वारा है, मजीद है, ठीक इसी प्रकार चर्च है, जहां सैकड़ो लोग आते व जाते है इसमें क्या गैरसवेधानिक बताये भाजपा पार्टी के नेता*
*जबरन कोई मुद्दा ना होने के वजह से सत्ता से दूर भाजपा पार्टी केवल पत्र के हवाले पुरे बस्तर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है ताकि धर्म जात के नाम पर भाजपा पार्टी इसका लाभ ले सके लेकिन इस राजनीति में बस्तर क्यों जले, बस्तर क्यों सुलगे, यह सब बयान बाजी और निराधार आरोप से क्या आने वाले समय में शान्ति भंग होने की बूह नहीं आती अगर ऐसा हुवा तो इसका जवाब देहि कौन होगा !*
*जहां उपस्थित :- श्री नीरज गौड़, श्री जेवियर जॉन, श्री नरेंद्र भवानी, श्री निशांत जॉन, श्री बेनी फ़रडनीस, अन्य उपस्थित रहे*