7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान.... 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को होगा सीधा फायदा.... पढ़िए बड़ी खुशखबरी.....
7th Pay Commission DA Hike great news employees big announcement finance ministry




7th Pay Commission, DA Hike
7th Pay Commission, DA Hike :नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा की गई कि डीए में की गई बढ़ोतरी (DA Hike) का लाभ जनवरी 2022 से दिया जाएगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की तरफ से किए गए ऐलान का फायदा देश के करीब 47.68 लाख केंद्रीय कर्मियों और 68.62 लाख पेंशनर को मिलने वाला है. केंद्र की तरफ से महंगाई भत्ते को 31 से 34 फीसदी (DA Hike) पहले ही कर दिया गया था. लेकिन अब वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बढ़कर मिलने वाला महंगाई भत्ते को जनवरी, 2022 से लागू करने पर मुहर लगा दी है. (7th Pay Commission, DA Hike, central government announcement, central employees)
यानी अब कर्मचारियों के खाते में एरियर आएगा. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है. वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई खुशखबरी का फायदा 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही 68.62 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा. बढ़े हुए डीए का भुगतान 1 जनवरी 2022 से किया जाएगा. फाइनेंस मिनिस्ट्री की की तरफ से बताया गया कि जल्द डीए का भुगतान हर महीने मिलने वाली सैलरी में होगा. वहीं पिछले महीनों का बकाया यानी एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा. (7th Pay Commission, DA Hike, central government announcement, central employees)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्त और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की एक अतिरिक्त किश्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. आदेश के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बढ़ा हुए डीए, डीआर 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा. सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद अब सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद बढ़ा दिया गया है. (7th Pay Commission, DA Hike)
सरकार ने इस बढ़ोतरी की मंजूरी ऐसे समय में दी है, जब देश में महंगाई दर प्रतिदिन बढ़ रही है. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी. (7th Pay Commission, DA Hike, central government announcement, central employees)