MLA ने प्रिसिंपल को मारा थप्पड़ VIDEO: सबके सामने विधायक ने कॉलेज प्रिंसिपल को ताबड़तोड़ जड़ा थप्पड़.... देखें वीडियो....

MLA slapped ITI College Principal Video Karnataka: विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक एम श्रीनिवास (M Srinivas) ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल (College Principal) को थप्पड़ मार दिया. प्रिंसिपल कंप्यूटर लैब के लिए चल रहे विकास कार्यों के बारे में स्पष्ट जवाब देने में सक्षम नहीं थे. इसी बात से नाराज विधायक एम श्रीनिवास ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. जवाब नहीं देने पर उनका गुस्सा भड़क उठा और सबके सामने ही उन्होंने प्रिंसिपल को दो थप्पड रसीद दिए. 

MLA ने प्रिसिंपल को मारा थप्पड़ VIDEO: सबके सामने विधायक ने कॉलेज प्रिंसिपल को ताबड़तोड़ जड़ा थप्पड़.... देखें वीडियो....
MLA ने प्रिसिंपल को मारा थप्पड़ VIDEO: सबके सामने विधायक ने कॉलेज प्रिंसिपल को ताबड़तोड़ जड़ा थप्पड़.... देखें वीडियो....

MLA slapped ITI College Principal Video

 

Karnataka: विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक एम श्रीनिवास (M Srinivas) ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल (College Principal) को थप्पड़ मार दिया. प्रिंसिपल कंप्यूटर लैब के लिए चल रहे विकास कार्यों के बारे में स्पष्ट जवाब देने में सक्षम नहीं थे. इसी बात से नाराज विधायक एम श्रीनिवास ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. जवाब नहीं देने पर उनका गुस्सा भड़क उठा और सबके सामने ही उन्होंने प्रिंसिपल को दो थप्पड रसीद दिए. 

 

कर्नाटक के मांड्या विधानसभा क्षेत्र के जेडीएस विधायक एम. श्रीनिवास नलवाड़ी कृष्णराजा वाडियार आईटीआई कॉलेज के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस आईटीआई कॉलेज का हाल ही में रिनोवेशन किया गया है. जिसके बाद उद्घाटन के दौरान प्रयोगशाला में काम के बारे में विधायक ने प्राचार्य नागानंद से कुछ सवाल किए. जिन सवालों का जवाब नहीं देने पर विधायक ने सबके सामने उन्हें दो थप्पड़ मारे.

 

जेडीएस विधायक एम श्रीनिवास ने प्राचार्य को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जेडीएस विधायक ने पहले प्रिंसिपल को डांटा और एक महिला सहित अपने सहयोगियों और स्थानीय राजनेताओं के सामने उन्हें दो बार थप्पड़ मारे. सार्वजनिक रूप से प्रिंसिपल पर हाथ उठाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विधायक श्रीनिवास की खिंचाई भी की. वीडियो में प्रिंसिपल डरा हुआ दिख रहा है जबकि आसपास मौजूद लोग विधायक को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.