शिक्षा मंच, झारखंड की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न...




शिक्षा मंच, झारखंड की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न
झारखंड : अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मंच, झारखंड के तरफ से 13 जुलाई दिन शनिवार की शाम को एक खास सुंदर, सफल गोष्ठी संपन्न हुआ, इस काव्य गोष्ठी में लगभग 20 रचनाकारों ने भाग लिया। सभी साहित्य प्रेमी अपनी मनपसंद रचना को पढ़े और एक - दूसरे को प्रोत्साहित किए।
इस काव्य गोष्ठी को यादगार बनाने वाली बात यह रही कि बड़े - बड़े साहित्यकार और बालकवि भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिए। इस मंच के संस्थापक डॉ नरेश नाज, मुख्य अतिथि डॉ समीना वानी, मंच की अध्यक्षता डॉ राजश्री जयंती एंव कार्यक्रम की संतुलित और सुंदर संचालन डॉ आकांक्षा चौधरी ने किया।
इस गोष्ठी में आदरणीय रेनू झा रेणुका, सोनू कृष्णन, किरण राज जी, सुप्रिया मैम, एशान सिंह, सुधा कर्ण, करुणा सिंह, सुश्री उन्नति, जयंती जी, शिवम चौबे, डॉ रजनी शर्मा चंदा, क्रांति श्रीवास्तव, इत्यादि रचनाकार शामिल हुए।