सुहागरात पर अजीबोग़रीब रस्म : सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में सोती है मां...सुबह मां देती है परिवार के सामने गवाही...फिर होता है ये...जिसे जान हो जाएंगे हैरान...

अनोखी परंपरा अफ्रीका के कुछ प्रंतों की जहां सुहागरात पर लड़की की मां उसके साथ कमरे में सोती है. Weird rituals on honeymoon: Mother sleeps in the bride and groom's room on honeymoon... Mother gives testimony in front of the family in the morning

सुहागरात पर अजीबोग़रीब रस्म : सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में सोती है मां...सुबह मां देती है परिवार के सामने गवाही...फिर होता है ये...जिसे जान हो जाएंगे हैरान...
सुहागरात पर अजीबोग़रीब रस्म : सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में सोती है मां...सुबह मां देती है परिवार के सामने गवाही...फिर होता है ये...जिसे जान हो जाएंगे हैरान...

Weird rituals on honeymoon: Mother sleeps in the bride and groom's room on honeymoon

नया भारत डेस्क : शादी में होने वाली सभी रस्मों का बड़ा महत्व होता है. पंडित सभी रस्मों और रिवाज के साथ शादी कराते हैं. हर रस्म को निभाना अपने आप में जरूरी होता है. वहीं आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बतातो हैं, जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. यह सुहागरात से जुड़े रीति-रिवाज सुनने में अजीब है.

 

दरअसल, यहां लड़की की मां उसकी सुहागरात पर उसके साथ ही रहती है. सुहागरात का नाम सुनते ही विवाहित लोगों की यादे ताजा हो जाती हैं. फिल्मों और टीवी सीरियलों में सुहागरात को जितना रोमैन्टेसाइज दिखाया जाता है, असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है.ज्यादातर, कपल इस रात को एक दूसरे को समझने में बिताते हैं और ढेर सारी बातें करते हैं. साथ ही, देशों में सुहागरात से जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं हैं. इसी के चलते सबसे अनोखी परंपरा अफ्रीका के कुछ प्रंतों की जहां सुहागरात पर लड़की की मां उसके साथ कमरे में सोती है.(Weird rituals on honeymoon: Mother sleeps in the bride and groom's room on honeymoon)

 

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में सोती है मां

 

यहां सालों से इस पंरपरा की पालना किया जा रहा है. सुहागरात की मान्यता के अनुसार, शादी हो जाने के बादल जब पति-पत्नी पहली बार एक साथ रात गुजारते हैं, तो उनके साथ दुल्हन की मां भी उनके साथ होती हैं और वह उनके साथ ही कमरे में सोती है.अगर मां नहीं होती है, तो घर में कोई बुजुर्ग महिला उनके साथ सोती है. कहा जाता है बुजुर्ग महिला उस रात नए कपल को खुशहाल वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है, और दुल्हन को समझाती है उसे उस रात क्या करना है.(Weird rituals on honeymoon: Mother sleeps in the bride and groom's room on honeymoon)

 

वहीं, इसके अगले दिन सुबह, दूल्हा-दुल्हन के कमरे में मौजूद मां या बुजुर्ग महिला परिवार के अन्य सदस्यों को इस बात की पुष्टि करते हुए बताती है कि रात में सबकुछ ठीक रहा. दरअसल इस बुजुर्ग महिला की मौजूदगी को यहां शर्म से नहीं बल्कि उस रस्म से जोड़कर देखा जाता है, जिसका पालन आज भी हो रहा है.(Weird rituals on honeymoon: Mother sleeps in the bride and groom's room on honeymoon)