IAS Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद क्लास में उड़ता था मजाक... फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गईं IAS….IAS बनकर सबका मुंह किया बंद... ऐसा रहा सफर.... जानें सक्सेस मंत्र.....
IAS Success Story IAS Success Story: After failing in class 12th, I used to fly joke in class... Became IAS in first attempt.




IAS Success Story: After failing in class 12th, I used to fly joke in class... Became IAS in first attempt.
IAS Success Story: UPSC की परीक्षा (UPSC Exam) के लिए कई युवा कड़ी मेहनत करते हैं, ये मेहनत एक या दो दिन की नहीं बल्कि कई सालों की मेहनत होती है।
कुछ लोगों की मेहनत रंग लाती है और उनको देश की सबसे महंगी परीक्षा में सफलता मिलती है। हालांकि, कुछ लोगों को निराशा भी हाथ लगती है। सिविल सेवा पास करने के लिए मेहनत और धैर्य की जरुरत होती है, अगर किसी के पास ये है तो उसे सफलता किसी भी हाल में मिलती ही है।
असफलता को सफलता में बदला
कुछ लोग युवाओं के लिए मिसाल भी बन जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं अंजू शर्मा (Anju Sharma IAS), जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली थी। हालांकि, कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि 12वीं कक्षा में फेल होने वाली अंजू युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। असफलता को सफलता में कैसे बदला जाए अंजू शर्मा ये भली-भांति जानती थी।
दो घटनाओं ने बदली जिंदगी
दरअसल अंजू शर्मा 12वीं कक्षा में इकोनॉमिक्स (Economics) के पेपर में फेल हो गई थीं, साथ ही वो 10वीं में भी केमिस्ट्री में प्री-बोर्ड में फेल हो गई थीं। हालांकि, अन्य विषयों उन्होंने टिस्टिंक्शन के साथ पास किया। लेकिन दो घटनाओं ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी, ये वही घटनाएं थीं जिन्होंने उनके भविष्य को एक नई राह दिखाई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कोई भी आपको आपकी सफलताओं के लिए याद करेगा ना कि असफलताओं के लिए।
मां ने आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
अंजू शर्मा को उनकी मां का हमेशा से सपोर्ट मिला, मां ने ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अपनी मां से ये सबक भी सीखा कि किसी को आखिरी समय की पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
इसलिए अंजू ने शुरु से ही कॉलेज परीक्षा की तैयारी शुरु की और अपने कॉलेज में गोल्ड मेडल विजेता बनीं। बता दें कि, अंजू शर्मा ने जयपुर से बीएससी और एमबीए की पढ़ाई पूरी की। वहीं आगे भी यूपीएससी परीक्षा पास करने में इसी रणनीति ने उन्हें मदद मिली। वो आईएएस टॉपर्स की लिस्ट में शामिल थी।