DURG NEWS : सिकल सेल जांच शिविर कल…सबके प्रयास से सिकलसेल जैसी घातक बीमारी से मिलेगी मुक्ति:मंदीप सिंग भाटिया…पढ़िए कहाँ होगी सिकलसेल जांच…
DURG NEWS: Sickle Cell Investigation Camp Tomorrow




DURG NEWS: Sickle Cell Investigation Camp Tomorrow
DURG NEWS सिकलसेल बीमारी से बचाव, उपचार एवं जागरूकता के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। हम सभी को संकल्पित होकर सिकलसेल के प्रति जागरूकता प्रयासों को विशेष बल देकर इसके लिए कार्य करना होगा। (DURG NEWS: Sickle Cell Investigation Camp Tomorrow)
मंदीप सिंह भाटियाने सभी का आह्वान करते हुए कहा सिकलसेल से बचाव, इलाज ओर जागरूकता के प्रयासों से ही इसे बढने से रोका जा सकता है। उन्होंने सिकलसेल के प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर अपने विचार रखे।(DURG NEWS: Sickle Cell Investigation Camp Tomorrow)
सिकल सेल संस्था छत्तीसगढ़ एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से सिकलसेल जांच एवं जागरूकता अभियान 28/04/2022 एवं 29/04/2022 को आंगनबाड़ी क्रमांक 02 लुचकी तालाब, शिव मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया जाना है,
आप सभी के सहयोग की अपेक्षा एवं जो बच्चे या महिलाएं जिनको जांच करवानी हो जांच करवा कर इस अभियान का लाभ ले सकते है।
मनदीप सिंह भाटिया
वार्ड पार्षद