CG:बेमेतरा जिले का प्रथम "चलित प्याऊ घर" प्रारंभ...सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा सिटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:अब कुआँ पहुँचेगा प्यासे के पास इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए बेमेतरा जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ आज चलित प्याऊ घर प्रारम्भ हुआ । इस प्याऊ घर के माध्यम से नगर के अलग अलग स्थानों में लोगों को ठंडा शुद्ध पेय जल एवं मीठा शरबत पिलाया जाएगा । उक्त प्याऊ घर का संचालन समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा एवं समाधान कॉलेज के डायरेक्टर अवधेश पटेल के द्वारा किया जा रहा है
ताराचंद महेश्वरी ने बताया कि बेमेतरा नगर में प्रशासनिक, व्यापारिक एवं स्वास्थ्यगत कारणों से आस पास के अनेक ग्रामीणजन आते हैं । इस भीषण गर्मी में उन्हें राहत पहुँचाने के लिए इस प्याऊ घर को प्रारम्भ किया गया है । प्याऊ घर के शुभारंभ के अवसर पर एसडीओपी राजीव शर्मा बेमेतरा तहसील दार मरावी एवं ब्रम्हकुमारी शशि दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एवं इस चलित प्याऊ घर को इन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किये और इस नेक कार्य की सराहना किये।
इस अवसर पर नगर के राजेन्द्र खुराना, पत्रकार संजू जैन, प्रतुल कुमार वैष्णव, दिनेश पटेल, प्रफुल्ल शर्मा, संजय तिवारी, संजू बजाज, ओमप्रकाश तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी, ईश्वर चांडक, मुकेश चांडक, अरुण मिश्रा, शत्रुघन सिंह साहू, नरेश साहू, संतोष चांडक, नलेश्वर साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।