Kaali Poster Controversy: फिल्म के इस पोस्टर ने मचा दिया बवाल... 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाने पर भड़के लोग... हाथ में LGBTQ का झंडा... जानें कौन हैं लीना मणिमेकलाई... जिन्हें गिरफ्तार करने की हो रही है मांग....
Kaali Controversial Poster, Leena Manimekalai Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं. सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली के हाथ में सिगरेट है. सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है. 'मां काली' (Kaali) को इस पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे.




Kaali Controversial Poster, Leena Manimekalai
Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं. सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली के हाथ में सिगरेट है. सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है. 'मां काली' (Kaali) को इस पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे.
भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर सामने आया, जिसे देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. लोगों ने लीना को अरेस्ट करने की भी मांग उठाई. भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की आगामी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली (Kaali)’ का एक पोस्टर सामने आने के बाद बवाल मच गया है.
लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर के साथ उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री काली का कनाडा फिल्म फेस्टिव में लॉन्च हुआ. दिल्ली के एक वकील ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री काली के विवादास्पद पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायतकर्ता ने कहा कि इस पोस्टर में एक महिला देवी काली के वेश में सिगरेट पीती हुए दिखाई गई है, यह हिंदू समुदाय की भावनाओं और विश्वासों को आहत कर रहा है. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में कहा गया है कि यह एक सोची-समझी और दुर्भाग्यपूर्ण हरकत है. इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के जरिए आहत करना है, जिसे आरोपी ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए शेयर किया था.
यह पोस्टर सोशल मीडिया और पब्लिक प्लेटफार्म पर खूब शेयर हुआ था. लीना के खिलाफ IPC की धारा 295A, 34 298, 505, IT एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. लीना एक फिल्ममेकर के साथ कवयित्री और एक्ट्रेस भी हैं. इसके अलावा वह डॉक्यूमेंट्री और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्म्स भी बना चुकी हैं. उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. लीना ने 2002 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'मथम्मा' से अपने करियर की शुरुआत की थी.