Petrol, Diesel: सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल... CM ने किया बड़ा ऐलान... सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर घटाएगी VAT.....
govt will reduce VAT on fuel, CM informs मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ईंधन की कीमतों को कम करने का फैसला लिया है. ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज्य विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ईंधन पर वैट (मूल्य संवर्धित कर) जल्द ही कम करेगी. नई सरकार के इस कदम से महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होंगी. (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)




govt will reduce VAT on fuel, CM informs
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ईंधन की कीमतों को कम करने का फैसला लिया है. ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज्य विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ईंधन पर वैट (मूल्य संवर्धित कर) जल्द ही कम करेगी. नई सरकार के इस कदम से महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होंगी. (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)
फ्लोर टेस्ट में पास होने के तुरंत बाद सीएम शिंदे ने कहा कि भाजपा शासित अधिकांश राज्यों ने जहां ईंधन की कीमतों में कटौती की है, वहीं विपक्ष शासित राज्य ऐसा करने को तैयार नहीं हैं. महाराष्ट्र ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करेगा, जिससे राज्य में कीमतों में बड़ी कमी आएगी. पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 रुपये की कटौती की थी. जिसके बाद ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती की थी. (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)
कहा की मई में फिर से, जैसा कि केंद्र ने उत्पाद शुल्क में कटौती की, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने वैट को और कम कर दिया जिससे वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई. इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में बतौर मुख्यमंत्री अपने पहले भाषण में एकनाथ शिंदे ने कहा,”बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के आशीर्वाद से आज एकनाथ शिंदे ने शिवसेना-बीजेपी सरकार की स्थापना की है.” (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)
सीएम ने कहा,”मेरे साथ पिछले 15-20 दिनों तक शिवसेना के 40 विधायक और निर्दलीय 11 विधायक, कुल 50 विधायकों ने मुझपर विश्वास रख इतना बड़ा निर्णय करने की हिम्मत दिखाई ...इसके लिए उन सभी साथियों को धन्यवाद.” शिंदे ने कहा,”मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि आज में बतौर मुख्यमंत्री इस सभागृह में बोल रहा हूँ क्योंकि अगर महाराष्ट्र के अलग अलग घटनाओं को आप देखें तो लोकप्रतिनिधि विपक्ष से सत्ता की तरफ जाते हैं. (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)
उन्होंने कहा लेकिन आज यह ऐतिहासिक घटना है जिसे देश और राज्य देख रहा है.. मुझे देवेंद्र जी ने बताया कि 33 देश इसे देख रहे हैं. इस घटना में सत्ता से हम विपक्ष की ओर गए ..... हमारे साथ में कई मंत्री थे, वो अपना मंत्रिपद छोड़ कर मेरे साथ आए, 50 विधायक मेरे साथ आए और मेरे जैसे एक कार्यकर्ता जो बालासाहेब और दिघे साहब का सैनिक है उसपर इन्होंने विश्वास किया.” (Maharashtra govt will reduce VAT on fuel, CM Eknath Shinde informs state assembly)