Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी के बढ़े भाव, जानें आपके शहर में आज क्या हैं सोने-चांदी के ताजा रेट?.....
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज सोने की कीमतें कम हुई हैं.




Gold-Silver Price, Gold Price Today
नयाभारत डेस्क. सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज सोने की कीमतें कम हुई हैं. भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 54,950 रुपये है. पिछले दिन कीमत 54,150 थी. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 60,150 रुपए थी. आज एक किलो चांदी का भाव 73,300 है. जबकि कल यह भाव 72,600 रुपए प्रति किलो था. यानी चांदी की कीमत में तेजी आई है.
आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 54,950 रुपये है. 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम का रेट 59,990 है. आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 54,950 रुपये है. पिछले दिन कीमत 54,150 थी. आज सोने के रेट घटे हैं. आज 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम का रेट 59,930 रुपए है जो कल 60,150 रुपए था. उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं. रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.