CG-दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने छह बच्चियों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर व तीन घायल…गांववालों ने कर दिया चक्काजाम…

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. रविवार की सुबह सारंगढ़-सराईपाली रोड पर बटाउपाली गांव में नहाने जाने के लिए सड़क पार कर रहे पांच बच्चों को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गांववालों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है.

CG-दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने छह बच्चियों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर व तीन घायल…गांववालों ने कर दिया चक्काजाम…
CG-दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने छह बच्चियों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर व तीन घायल…गांववालों ने कर दिया चक्काजाम…

CG-Painful road accident: High speed dumper crushed six girls, two died,

सारंगढ़. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. रविवार की सुबह सारंगढ़-सराईपाली रोड पर बटाउपाली गांव में नहाने जाने के लिए सड़क पार कर रहे पांच बच्चों को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गांववालों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है.

पुलिस समेत अन्य प्रशासन‍िक अफसर मौके पर पहुंच गए और गांववालों को समझाइश देते रहे. वहीं गांववाले यहां से गुजरने वाले हैवी वाहनों पर रोक लगाने व कार्रवाई समेत मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बता दें कि घटना रविवार सुबह की है. ये बच्चे गांव के ही तालाब में नहाने के लिए जा रहे थे. अभी वे सड़क पार कर ही रहे थे कि सामने से एक डंपर तेज रफ्तार में आ गया. गति इतनी तेज थी कि बच्चों को देखकर भी वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका. इससे पांचों बच्चे चपेट में आ गए.

वहीं दो बच्चे सीधे पहिए के बीचोंबीच आ गए, इससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन और बच्चों को भी गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था कर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. वहीं घटना से नाराज होकर गांववालों ने चक्काजाम कर दिया.

समझाइश के लिए पहुंचे एसडीओपी व तहसीलदार
हादसे व चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसलीदार पहुंचे. वहीं एसडीओपी सारंगढ़ स्नेहिल साहू भी पहुंचे. वे गांववालों को समझाइश देते रहे. जबकि गांववाले अपनी बात पर अड़े रहे.