CG- GST कर्मचारी ने की खुदकुशी: फांसी लगाकर दी जान.... सुसाइड नोट में लिखा, 'कारोबारी परेशान कर रहा, जान से मारने की धमकी देते हैं, मेरी मौत का जिम्मेदार वही है'.... देखें सुसाइड नोट.....

GST employee commits suicide chhattisgarh Crime News Suicide note

CG- GST कर्मचारी ने की खुदकुशी: फांसी लगाकर दी जान.... सुसाइड नोट में लिखा, 'कारोबारी परेशान कर रहा, जान से मारने की धमकी देते हैं, मेरी मौत का जिम्मेदार वही है'.... देखें सुसाइड नोट.....
CG- GST कर्मचारी ने की खुदकुशी: फांसी लगाकर दी जान.... सुसाइड नोट में लिखा, 'कारोबारी परेशान कर रहा, जान से मारने की धमकी देते हैं, मेरी मौत का जिम्मेदार वही है'.... देखें सुसाइड नोट.....

GST employee commits suicide, chhattisgarh Crime News, Suicide note

 

Raipur Crime News: तेलीबांधा इलाके में रहने वाले जीएसटी दफ्तर में क्लर्क के पद पर पदस्थ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वो पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. एक कारोबारी के साथ उसका जमीन का विवाद था. मामला थाने पहुंचा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को घेरना शुरू कर दिया था. कारोबारी भी उसकी जमीन पर नियत गड़ाए बैठा था. इन्हीं बातों से तंग आकर उसने जान दे दी. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कारोबारी सहित कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. खुदकुशी करने वाले बुजुर्ग का नाम गंगा मारकंडे है. (GST employee commits suicide, chhattisgarh, Raipur, Crime News, Suicide note)

 

 

तेलीबांधा के ओवरब्रिज के पास मुख्य सड़क पर ही जीएसटी दफ्तर में क्लर्क की नौकरी करने वाले गंगा प्रसाद मारकंडे का घर है. सड़क की गली के पिछले हिस्से में ट्रांसपोर्ट कारोबारी जगमीर गरचा की जमीन है और पास ही सरकारी जमीन का बड़ा हिस्सा है. पिछले कुछ दिनों से गरचा और गंगा के बीच इसी बात को लेकर विवाद था. गंगा के परिजनों का कहना है कि सरकारी जमीन और हमारी जमीन हथियाने की नीयत से गरचा और उसका रिश्तेदार हमें धमकाते थे. गंगा प्रसाद के बेटे राकेश मारकंडे ने बताया कि पिता जी को अक्सर जगमीर और उसका रिश्तेदार आकाश दीप उठवा लेने, घर वालों को जान से मारने की धमकियां दिया करता था. (GST employee commits suicide, chhattisgarh, Raipur, Crime News, Suicide note)

 

 

राकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले जब पिता जी दफ्तर से घर लौट रहे थे तो रास्ता रोककर जगमीर ने पिता जी जमीन उसे बेच देने की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर परिवार के लोगों को और उन्हें जान से मारने की और केस में फंसाने की धमकी दी. राकेश ने कहा कि ये बात पिता जी ने मुझ से बताई थी. हमने थाने में शिकायत की मगर पुलिस उल्टा हमपर ही कार्रवाई का दबाव बनाने लगी थी. (GST employee commits suicide, chhattisgarh, Raipur, Crime News, Suicide note)