खुद की शादी में दूल्हे को डांस पड़ा महंगा: शादी में दूल्हा दोस्त के साथ जमकर किया डांस.... शादी में इतना नाचा कि नाराज हो गई दुल्हन.... उसके दोस्त को पहना दी वरमाला.... शादी हो गई लड़के के दोस्त से.... फिर जो हुआ....
Amazing Marriage Story groom danced bride angry Married groom friend




Amazing Marriage Story, groom danced, bride angry, Married to groom friend
अपनी ही शादी में दूल्हा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगा. डीजे की धुन पर उसका डिस्को-डांस इतना लंबा चला कि लड़की का पिता नाराज हो गया और शादी में पहुंचे एक अन्य लड़के को बुलाकर उसे अपनी बेटी सौंप दी. महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के मलकापुर पंगरा गांव में लड़की के पिता का आरोप है कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था, इसलिए उसने अपनी बेटी की शादी किसी और से कर दी. लड़के के पिता का यह भी कहना है कि बारात मुहूर्त निकलने के बाद शाम 4:00 बजे द्वार पर पहुंची और दूल्हा रात 8 बजे तक डांस करता रहा. (Amazing Marriage Story, groom danced, bride angry, Married to groom friend)
देर से आने का कारण पूछा गया तो बाराती मारपीट पर उतर आए. इसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे समेत लड़के वालों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें बिना खाना खिलाए भगा दिया. लड़के के पिता ने बताया कि द्वार पर बारात आ चुकी थी और अगर शादी नहीं होती तो बड़ी बदनामी होती. ऐसे में मामला पंचायत के पास पहुंचा. इसमें तय हुआ कि इसी मंडप में लड़की की शादी होगी, लेकिन किसी और से. इसके बाद तलाश शुरू हुई और बारात में शामिल एक लड़का, लड़की के पिता को भा गया. (Amazing Marriage Story, groom danced, bride angry, Married to groom friend)
पिता ने अपनी झोली फैलाई और कुछ ही देर में लड़का भी शादी करने को तैयार हो गया. खास यह है लड़का और लड़की अच्छे दोस्त भी हैं. दूसरे वर को पाकर दुल्हन प्रियंका बहुत खुश है. उसने कहा, 'गनीमत है जो पहले ही पता चल गया कि दूल्हा शराबी है. वह नाच रहा था और मैं वरमाला लेकर घंटों खड़ी रही. बारात में उसकी हरकत से हमारा पूरा परिवार आहत था. अच्छा हुआ कि उसकी सच्चाई वक्त से पहले सामने आ गई.' शादी के मंडप से भगाए जाने के बाद पहले दूल्हे ने भी अगले दिन एक दूसरी लड़की से धूमधाम से शादी की. (Amazing Marriage Story, groom danced, bride angry, Married to groom friend)