Lalu Yadav Injured: सीढ़ियों से उतरते वक्त बिगड़ा लालू यादव का संतुलन, सीढ़ियों से गिरे आरजेडी सुप्रीमो, कमर और कंधे में लगी चोट, कंधे की हड्डी टूटी, 2 महीने बेड रेस्ट की सलाह.....
RJD supremo Lalu Yadav Injured Bihar: लालू प्रसाद यादव इस वक्त चारा घोटाले मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं. लालू प्रसाद यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव घायल हो गए. राजधानी पटना में राबड़ी आवास पर सीढ़ी से उतरते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया. इससे वह गिर गए. लालू के कंधे और कमर में भी गहरी चोट आई है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.




RJD supremo Lalu Yadav Injured
Bihar: लालू प्रसाद यादव इस वक्त चारा घोटाले मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं. लालू प्रसाद यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव घायल हो गए. राजधानी पटना में राबड़ी आवास पर सीढ़ी से उतरते वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया. इससे वह गिर गए. लालू के कंधे और कमर में भी गहरी चोट आई है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं बताई है. डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि उनके दायें कंधे में माइनर फ्रैक्चर है. घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है. लालू प्रसाद यादव जब सीढ़ियों से उतर रहे थे तभी उनका पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े. घटना के बाद उनके स्वजनों द्वारा उनको पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लालू को प्राथमिक उपचार के बाद अब घर वापस भेज दिया गया है.
कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट के लिए कहा गया है. आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत खराब रहती है. लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत, POST AVR 2014 ( ह्रदय से सम्बंधित ) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं.