गाड़ा समाज परिक्षेत्र मड़ेली की वार्षिक साधारण सभा में पदाधिकारियों का चुनाव पढ़े पूरी खबर

गाड़ा समाज परिक्षेत्र मड़ेली की वार्षिक साधारण सभा में पदाधिकारियों का चुनाव पढ़े पूरी खबर

मड़ेली,परिक्षेत्र मड़ेली सर्कल झेरिया गाड़ा समाज की शीर्ष संस्था गाड़ा समाज क्षेत्रीय राज समिति की  साधारण सभा में वर्तमान कार्यकारिणी ने जहां निर्विरोध पांच सालों के लिए निर्वाचित हुए। नए पदाधिकारियों का स्वागत किया, वहीं अगले पांच वर्षों के लिए अपनी कार्ययोजना भी प्रस्तुत की। आगामी वार्षिक सम्मेलन महोत्सव के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।  निर्विरोध हुए चुनावों के जश्न में शंकर भगवान की मंगल पाठ का आयोजन भी सौल्लास संपन्न हुआ।
शुभकारज पर पूर्व अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जहां नए पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की, वहीं वरिष्ठ समाजसेवी ने  गाड़ा समाज परिक्षेत्र मड़ेली के समाजबंधुओं को निर्विरोध निर्वाचन के लिए बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन लाल नंदे(मड़ेली), उपाध्यक्ष श्यामलाल नंदे(मड़ेली), कोषाध्यक्ष तुलस राम नंदे(गिधनी), सचिव जगमोहन नंदे(मड़ेली), सहसचिव तेजराम नंदे(खड़मा), सलाहकार- जीवन नंदे खड़मा, बलदेव जगत मड़ेली, पंचराम नंदे मड़ेली, सुखदेव नंदे,सालिक राम नंदे एवं नई कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे जिनका मड़ेली परिक्षेत्र (राज) के सामाजिक बन्धुओं एवं पूर्व पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। जिसमें राज समाज के पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों को पूरा करने की एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा एवं हिसाब भी प्रस्तुत किया जो सर्वसम्मति से मान्य किया गया।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष किसन लाल नंदे कहा कि गाड़ा समाज एक कर्मठ व मेहनतशील समाज है। सामाजिक शैक्षणिक व आर्थिक दृष्टि से विकास की ओर अग्रसर है। और  पूर्व पदाधिकारियों के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए आश्वस्त किया कि अब नए और पुराने पदाधिकारी मिलकर वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। राज के प्रत्येक गांव के समाज जन महिलाएं उपस्थित हुए और अपनी राय व्यक्त किए। यह जानकारी रगमोहन नंदे एवं जीवन टाण्डे ने दी।