CG- फर्जी लूट का पर्दाफाश VIDEO: साढ़े 4 लाख रुपए लौटाना न पड़े महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश, बीसी की रकम हड़पने बनाई लूट की कहानी, पुलिस ने मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी, दोनों गिरफ्तार, देखें वीडियो........
Chhattisgarh Crime, fake robbery busted, Woman made robbery story with boyfriend to grab BC money, Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फर्जी लूटकांड का खुलासा हो गया है। महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। महिला के साथ कोई लूट नहीं हुई। महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई और उसे अंजाम दिया। उसने अपने साथी को बैग दिया और खुद थाने लूट की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। उसने बीसी का पैसा उठा लिया था और इस महीने पैसे देने की बारी उसकी थी। उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची।




Chhattisgarh Crime, fake robbery busted, Woman made robbery story with boyfriend to grab BC money
Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में फर्जी लूटकांड का खुलासा हो गया है। महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। महिला के साथ कोई लूट नहीं हुई। महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई और उसे अंजाम दिया। उसने अपने साथी को बैग दिया और खुद थाने लूट की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। उसने बीसी का पैसा उठा लिया था और इस महीने पैसे देने की बारी उसकी थी। उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची।
भावना राठौर पति भूपेंद्र राठौर उम्र 28 और टार्जन बंजारे उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। भावना राठौर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रू को एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली। तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई। जहां पर एक टेलर को कपडा सिलने के लिए देने के लिए गई।
उसके बाद स्कूटी से डुंडेरा मोरिद होते हुए (सोमनी के पास पहुंची थी प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल के पानी को पी रही थी इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया था।
प्रार्थीया से विस्तृत पूछताछ किया गया, मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाई गई जिससे कुछ विरोधाभास दिखाई देने लगे जिससे प्रार्थीया से विस्तृत एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बीसी की रकम उठाकर 6-7 लोगों को व्याज पर दे देना, उनके द्वारा मूल और ब्याज की रकम नहीं दिए।
बीसी की रकम वापस जमा करने से बचने के लिए 464000 रू को रास्ते से चुराकर ले जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना बताई, टीम द्वारा चंद घंटो में ही उक्त मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई।