CG: रात 12 बजे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहल्ले के 3 आरोपी गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

The youth committed suicide by hanging himself at 12 midnight, 3 accused arrested

CG: रात 12 बजे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहल्ले के 3 आरोपी गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान
CG: रात 12 बजे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहल्ले के 3 आरोपी गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

जांजगीर-चांपा: आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के प्रताड़ित से तंग आकर मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। जांजगीर थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 107, 65 3 (5) बीएनएस एवं 4. 6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मृतक प्रकाश महानंद निवासी खडपडी पारा जांजगीर विसर्जन करने गया था, जो विसर्जन करने बाद वापस घर आया उसके बाद कपड़े बदल कर मोहल्ले तरफ घुमने चला गया था. रात्रि करिबन 11:00 बजे मोहल्ले के अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा उसके घर आये और गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए प्रकाश महानंद कहा है उसे बाहर निकालो उसे जान से मारेंगे कहकर धमकी देते हुए प्रकाश महानंद को खोज रहे थे, कुछ देर के बाद वे तीनों वहा से चले गये। रात लगभग 12.00 बजे प्रकाश महानंद घर आया और अपने कमरे में जाकर कमरा का दरवाजा बंद कर लिया और पंखा में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण परिजन एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट करने और जान से मारने के लिए खोजने व प्रताड़ित किये जाने के कारण प्रकाश महानंद फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया जो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 749/24 धारा 108 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिन्होने अपने अपने कथन में दिनांक घटना को मृतक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना व मारपीट करना अपना - अपना जुर्म स्वीकार कर तथा मारपीट करने में प्रयुक्त डण्डा को बरामद किया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

आरोपी

(01) अरूण दास महंत उर्फ फेंकु पिता कुमार दास

(02) जितेन्द्र दास महंत पिता स्व. विजय दास महंत

(03) प्रभात यादव उर्फ गदा पिता सोनऊ राम यादव सभी निवासी वार्ड नं. 21 इंदिरा नगर जांजगीर