CG IAS का निधन : छत्तीसगढ़ की सीनियर आईएएस एम गीता नहीं रही…4 माह से थी वेंटिलेटर पर … दिल्ली के अस्पताल में लीं अतिम सांस...CM भूपेश ने जताया शोक…
Chhattisgarh's senior IAS M Geeta passes away छत्तीसगढ़ कैडर की 97 बैच की IAS एम गीता का देहांत हो गया है। पिछले करीब ढाई महीने से दिल्ली के अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही थीं।




Chhattisgarh's senior IAS M Geeta passes away
रायपुर 20 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ कैडर की 97 बैच की IAS एम गीता का देहांत हो गया है। पिछले करीब ढाई महीने से दिल्ली के अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही थीं। एम गीता कुछ महीने पहले यहां से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गई हुई थीं। आज शाम उनका निधन हो गया। 27 मई को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तब से वे कोमा में ही थी। डाक्टरों के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी में प्रॉब्लम था। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने की वजह बेहतर इलाज भी थी, लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई। डाक्टरों का कहना है, गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक पड़े थे।
97 बैच की आईएएस गीता डेपुटेशन पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारियों ने एम गीता के निधन की पुष्टि की है।
CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा ...भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ एम. गीता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
वे 1997 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की अधिकारी थीं।
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे। ॐ शांति: