CG- बीड़ी पीने पर विवाद: बुजुर्ग की हत्या, मां और दो बेटे गिरफ्तार, धक्का मारने पर दोबारा जमीन से नहीं उठा बुजुर्ग....

Controversy over smoking Beedi, Elderly murdered, mother and two sons arrested, Chhattisgarh Crime news, Balod, Chhattisgarh News, Crime news

CG- बीड़ी पीने पर विवाद: बुजुर्ग की हत्या, मां और दो बेटे गिरफ्तार, धक्का मारने पर दोबारा जमीन से नहीं उठा बुजुर्ग....
CG- बीड़ी पीने पर विवाद: बुजुर्ग की हत्या, मां और दो बेटे गिरफ्तार, धक्का मारने पर दोबारा जमीन से नहीं उठा बुजुर्ग....

Controversy over smoking Beedi, Elderly murdered, mother and two sons arrested

Balod: हत्या के आरोप में महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है। बीड़ी पीने से मना करने पर वाद विवाद होने पर बुजुर्ग की हत्या किया गया। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। मृतक शंकर लाल साहू पिता गिरधारी उम्र 65 साल साकिन वार्ड क्र 12 गंजपारा लगभग 09/00 बजे अपने घर के सामने बीड़ी पी रहा था। जिसे आरोपीगण 01.कल्पना क्षीरसागर पति संजय उम्र 48 साल, 02.रोषन उर्फ बंटी पिता संजय क्षीरसागर उम्र 21 साल, 03.होमेष उर्फ मोंटी क्षीरसागर पिता संजय उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्र 12 गंजपारा बालोद के द्वारा मृतक को बीड़ी मत पियो धुऑ हमारे घर तरफ आते है कि बात को लेकर मृतक के साथ झगड़ा विवाद कर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर होमेष उर्फ मोंटी क्षीरसागर के द्वारा जान से मारने की नियत से मृतक शंकर लाल साहू जो सीढ़ी में बैठा था उसे हाथ से धक्का मार दिया।

धक्का मारने से मृतक का बांये भाग की तरफ से जमीन में गिर गया जिससे मृतक की मृत्यु होना बताया प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बालोद के मर्ग क्रमांक 99/23 धारा 174 जा.फौ कायम कर मर्ग जांच पर संज्ञेय अपराध का घटित का होना सबुत पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्व अपराध क्रमांक 461/2023 धारा 294, 506, 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लेकर आरोपीगण का पता तलाष किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार कर आरोपीगण के सकुनत पर धेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को पेष किया जा रहा है।