CG ग्राम पंचायत हरवेल के हाई स्कूल ग्राउंड में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी की तैयारी जोर शोर से शुरू...

CG ग्राम पंचायत हरवेल के हाई स्कूल ग्राउंड में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी की तैयारी जोर शोर से शुरू...
CG ग्राम पंचायत हरवेल के हाई स्कूल ग्राउंड में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी की तैयारी जोर शोर से शुरू...

ग्राम पंचायत हरवेल के हाई स्कूल ग्राउंड में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी की तैयारी जोर शोर से शुरू

गोंडवाना भवन उपखंड हरवेल में साफ सफाई अभियान चलाया गया


   फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना भवन उपखंड हरवेल में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम को मध्य नजर रखते हुए साफ सफाई अभियान शनिवार 01/10/2023 को किया गया जिसमें गोंडवाना भवन के आसपास सफाई किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हरवेल में ब्लाक स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर रखा गया है और किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सभी तरह की तैयारी अंतिम चरण में है।

जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच सनबती महेश नेताम उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, बलराम मंडावी, संतोष कुमार मंडावी, पंछुराम मंडावी, सहादेव नेताम,  चन्दन मंडावी घड़वा मंडावी विजय मरकाम धनसाय मंडावी, एवं गोंडवाना भवन उपखंड हरवेल के सदस्य आदिवासी युवा संगठन के सदस्य युवा प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा मितान एवं ग्राम पटेल पुजारी गायता कोटवार एवं सियानगण मौजूद रहे।