CG टीचर सस्पेंड : शिक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे में धुत्त शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शराब पिकर मचाया उत्पात, शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक ने किया निलंबित...देखें आदेश...
शराब के नशे में उत्पाद मचाने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही की है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में अड़चन पैदा करने के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।




बिलासपुर। शराब के नशे में उत्पाद मचाने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही की है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में अड़चन पैदा करने के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बुधवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगारपुर महादेव सिदार ने राष्ट्रीय कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प चात्रा के दौरान घुमाभाठा गांव में कार्यक्रम के दौरान नशे की हालत में उत्पात मचाया। जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ बरमकेला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत के बाद जब डाॅक्टरी मुलाहिजा कराया गया तो चिकित्सा अधिकारी की ओर से संबंधित महादेव सिदार शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। मामले में गंभीरता दिखाते हुए बिलासपुर शिक्षा संभाग संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य ने आदेश जारी कर शिक्षक महादेव सिदार को निलंबित कर दिया है।