Arif Aur Saras Ka Video: मिल गया आरिफ को अपना दोस्त, देखते ही खुशी से उछल पड़ा सारस, चिड़ियाघर में 'बेचैन' हुआ सारस देखकर इमोशनल हो गए लोग - देखें Video...
Arif Aur Saras Ka Video: Arif found his friend, the stork jumped with joy, people became emotional after seeing the 'restless' stork in the zoo - watch Video... Arif Aur Saras Ka Video: मिल गया आरिफ को अपना दोस्त, देखते ही खुशी से उछल पड़ा सारस, चिड़ियाघर में 'बेचैन' हुआ सारस देखकर इमोशनल हो गए लोग - देखें Video...




Arif Aur Saras Ka Video:
नया भारत डेस्क : बीते दिनों अमेठी जिले के मंडखा निवासी आरिफ और सारस से जुड़ी खबरें खूब सुर्खियों में रहीं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे और फिर जो नजारा देखने को मिला वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरिफ को देखते ही सारस खुशी से उछलने लगा. वो अपने बाड़े में ही झूम-झूमकर नाचने लगा. उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो आरिफ से मिलने के लिए काफी उत्सुक था. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर खूब रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
आरिफ को देख झूम उठा सारस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरिफ वन कर्मियों संग सारस के बाड़े के नजदीक पहुंचे. वो उसे देखते ही पूछने लगे, ‘पहचान गए?’ इतना सुनते ही सारस बाड़े में उछल कूद करने लगा. इसके बाद आरिफ भी बेचैन हो उठे और उन्होंने वन कर्मियों से पूछा कि ‘इसे खोल नहीं सकते क्या?’ वन कर्मियों ने आरिफ को इसकी इजाजत नहीं दी.
आरिफ का नया वीडियो वायरल