Heart Wrenching Video : अपने घुटने टेककर बेटी कदमों में गिर पड़े पिता, लेकिन फिर भी प्रेमी के साथ चली गई बेटी, झकझोर कर रख देगा ये वीडियो- यहाँ देखें वीडियो...
Heart Wrenching Video: The father fell on his knees at the daughter's feet, but still the daughter went with her lover, this video will shock you - watch the video here... Heart Wrenching Video : अपने घुटने टेककर बेटी कदमों में गिर पड़े पिता, लेकिन फिर भी प्रेमी के साथ चली गई बेटी, झकझोर कर रख देगा ये वीडियो- यहाँ देखें वीडियो...




Heart Wrenching Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाये कोई नहीं सोंच सकता. कभी इसमें खूब हंसाने वाले वीडियो देखने को मिलते है तो कभी कुछ ऐसा सामने आता है जिसे देख हर कोई सहम जाता है. अभी ऐसा ही इंसानियत को झकझोर देने वाला एक वीडियो वायरल है. इसमें इज्जत की खातिर एक पिता ने अपनी बेटी के सामने हाथे जोड़े. (Heart Wrenching Video)
उसके कदमों में गिर पड़ा. नाक तक रगड़ी. ताकि बेटी उसके साथ घर चले. मगर वो पिता की इज्जत तार-तार करके प्रेमी के साथ चली गई. करीब तीस सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी को मनाने की पूरी कोशिश करते हैं. वो उससे घर चलने के लिए कहते हैं. मगर बेटी प्रेमी का हाथ पकड़े खड़ी रहती है. (Heart Wrenching Video)
मां तक ने हाथ जोड़े, मगर नहीं मानी बेटी
इधर मां भी उसके सामने हाथ जोड़ती है. मगर बेटी का इरादा बिल्कुल नहीं बदला. पिता उसके पैर तक छूने लगा, मगर वो प्रेमी का हाथ पकड़े खड़ी रही. पिता प्रेमी के भी पैर पकड़ता है, मगर वो भी पीछे हट गया. असहाय बुजुर्ग जब बेटी को जाता देखता है तो घुटने के बल जमीन पर बैठ गया, नाक तक रगड़ ली, मगर बैठी को उसपर जरा भी दया नहीं आई. वो एक बार फिर प्रेमी का हाथ पकड़कर उसके साथ चली गई. (Heart Wrenching Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-