Uncle's Viral News : चाचाजी को हवा में लटकाकर शख्स करने लगा ये हरकत, फिर जो हुआ नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...
Uncle's Viral News: The person started doing this act by hanging his uncle in the air, then what happened was worth seeing- watch the video... Uncle's Viral News : चाचाजी को हवा में लटकाकर शख्स करने लगा ये हरकत, फिर जो हुआ नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...




Uncle's Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन जब कोई फनी वीडियो अपलोड होता है तो दोगुनी रफ्तार से वायरल हो जाता है. तनाव भरी लाइफ में लोग हंसना चाहते हैं और शायद यहीं वजह है कि फनी वीडियो को सबसे ज्यादा देखा जाता है. अभी जो वीडियो सामने आया है, वो एक चाचाजी से जुड़ा हुआ है और उनके दोस्त उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी मिलकर उन्हें हवा में लटका देते हैं. मगर चाचाजी ने भी तुरंत पलटवार कर दिया. (Uncle's Viral News)
चाचाजी को हवा में लटकाया
सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दोस्तों के बीच मस्ती चल रही है. चाचाजी के सारे दोस्त उन्हें तराजू के साथ बांधकर हवा में लटका देते हैं और मस्ती में लग जाते हैं. लेकिन जैसे ही चाचाजी को स्पेस मिलता है वो सामने वाले शख्स को थप्पड़ लगाने की कोशिश करते हैं. वो अलग बात है कि शख्स उनके थप्पड़ से बच गया. चाचाजी अंत में काफी गुस्सा हो जाते हैं और हवा में हाथ-पैर मारने लगते हैं. (Uncle's Viral News)
यहां देखें वीडियो को-