Towel Dance Viral Video : मार्केट में आया नया डांस, 'टॉवल डांस', कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, यहाँ देखें मजेदार वीडियो...
Towel Dance Viral Video: New dance came in the market, 'Towel Dance', never seen such a sight, watch funny video here... Towel Dance Viral Video : मार्केट में आया नया डांस, 'टॉवल डांस', कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा, यहाँ देखें मजेदार वीडियो...




Towel Dance Viral Video :
नया भारत डेस्क : आजतक आपने बहुत से डांस देखा होगा जिसमे साइकिल डांस, मुर्गी डांस, खटिया डांस.... लेकिन आज हम आपके लिए एक नया डांस लेकर आये है. इस डांस का नाम है टॉवल डांस. एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जो किसी टीवी अवॉर्ड शो का प्रतीत होता है. (Towel Dance Viral Video)
इसमें दो लोग स्टेज पर टॉवल संग पहुंच गए और देखते ही देखते ऐसा डांस शुरू किया कि दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. अब आलम यह है कि शो का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है. (Towel Dance Viral Video)
गजब है डांस का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि शो पर अचानक एक सख्स टॉवल लेकर आता है. कुछ देर बाद उसका साथ देने के लिए एक और शख्स टॉवल के साथ आता है. अब दोनों में ‘टॉवल डांस’ का कॉम्पिटिशन शुरू हो जाता है. दोनों यहां एक से एक मूव दिखाते हैं मगर टॉवल को गिरने नहीं देते हैं. कई बार ऐसा भी लगता है कि इनका टॉवर गिर जाएगा, लेकिन दोनों ने इसके लिए लगता है खास प्रैक्टिस कर रखी थी. (Towel Dance Viral Video)
यहां देखें वीडियो-