Video viral: ये Reels का बुखार है आसानी से नहीं उतरेगा, बस स्टैंड पर डांस करते चचा का Video वायरल...
Video viral: This is the fever of reels which will not subside easily, video of uncle dancing at the bus stand goes viral... Video viral: ये Reels का बुखार है आसानी से नहीं उतरेगा, बस स्टैंड पर डांस करते चचा का Video वायरल...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : आजकल हर किसी को सोशल मीडिया का बुखार चढ़ा हुआ है। हर कोई चाहता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके वो भी फेमस हो जाए। इसलिए उनके मन में जो भी आता है, उसे कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं और सोशल मीडिया के सामने रख देते हैं। कुछ लोगों के कंटेंट में इतना दम होता है कि वायरल होने के साथ ही साथ लोगों से उन्हें रिस्पेक्ट भी मिलता है।(Viral Video)
अचानक झूमने लगे चचा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बस स्टैंड पर खंभे से पीठ लगाकर एक चचा खड़े हैं। अचानक गाना बजते हीं उनके अंदर ना जाने कौन सी खुशी की लहर आ जाती है और सभी के सामने डांस करने लगते हैं। दरअसल वीडियो में चचा जो करते दिख रहे हैं उसे डांस भी नहीं कह सकते हैं। (Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो