Shocking: सड़क पर अचानक लड़खड़ाते हुए गिरा विमान, मचा हड़कंप, वीडियो देख सभी हुए हैरान...
Shocking: The plane suddenly staggered on the road, there was a stir, everyone was surprised to see the video... Shocking: सड़क पर अचानक लड़खड़ाते हुए गिरा विमान, मचा हड़कंप, वीडियो देख सभी हुए हैरान...




Shocking Viral video :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Crazy Tweets नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि कुशल पायलट बहुत व्यस्त सड़क पर दुर्घटना के दौरान ड्राइव-वे में सभी कारों से बचता है और फिर बिना किसी खरोंच के वह खुद भी बच जाता है!
आपने एक्सीडेंट से जुड़े वीडियोज तो देखे ही होंगे. कभी सड़क पर दो कारें टकरा जाती हैं तो कभी स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं और कुछ हादसे तो बड़े ही भयानक भी होते हैं, जिसमें गाड़ियां तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होती ही हैं, साथ ही लोगों की मौत भी हो जाती है. पर विमान क्रैश से जुड़े वीडियोज बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है,
देखिए कैसे लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिरा विमान