Groom's Garland Viral News : शख्स ने पहनी 500 रुपये के नोट से बनी 20 लाख रुपये की माला, लम्बाई छत से जमीन तक, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें विडियो...
Groom's Garland Viral News: The man wore a garland worth Rs 20 lakh made from Rs 500 notes, the length was from the ceiling to the ground, you will be stunned to see the view - watch video... Groom's Garland Viral News : शख्स ने पहनी 500 रुपये के नोट से बनी 20 लाख रुपये की माला, लम्बाई छत से जमीन तक, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें विडियो...




Groom's Garland Viral News :
नया भारत डेस्क : आपने देखा होगा कि शादियों में अक्सर दूल्हे को नोटों की माला पहनाई जाती है. कई बार वो नोट असली होते हैं तो कई बार माला में असली नोट भी लगाए जाते हैं. वैसे आमतौर पर तो ये मालाएं छोटी ही बनाई जाती हैं, जिसमें मुश्किल से 5-10 हजार रुपये तक के नोट ही लगाए जाते हैं, लेकिन आजकल एक ऐसी माला चर्चा में है, जिसमें लाख-दो लाख नहीं बल्कि 20 लाख रुपये के नोट लगाए गए हैं. (Groom's Garland Viral News)
इसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हालांकि ये माला किसी शादी की माला नहीं है, बल्कि एक लड़के ने शायद सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसा किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का छत पर खड़ा है और उसने नोटों की एक विशालकाय माला पहनी हुई है, जो उसके गले से लेकर छत से नीचे फर्श तक फैली हुई है. (Groom's Garland Viral News)
देखने से लग रहा है कि माला में 500-500 रुपये के ढेर सारे नोट लगाए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि माला में लगाए गए नोट करीब 20 लाख रुपये हैं. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए ढेर सारे लोग वहां इकट्ठा हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो अपने मोबाइल से वीडियो भी बना रही हैं. (Groom's Garland Viral News)
देखिए वीडियो-