Bride Groom Video: शादी होते ही अपने दूल्हे को खींचकर ले जाने लगी दुल्हन, देखिए फिर दोस्तोंं ने क्या कर दिया....

Bride Groom Video: As soon as the marriage took place, the bride started dragging her groom, see what the friends did - watch the video.... Bride Groom Video: शादी होते ही अपने दूल्हे को खींचकर ले जाने लगी दुल्हन, देखिए फिर दोस्तोंं ने क्या कर दिया....

Bride Groom Video: शादी होते ही अपने दूल्हे को खींचकर ले जाने लगी दुल्हन, देखिए फिर दोस्तोंं ने क्या कर दिया....
Bride Groom Video: शादी होते ही अपने दूल्हे को खींचकर ले जाने लगी दुल्हन, देखिए फिर दोस्तोंं ने क्या कर दिया....

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में घटे शानदार फनी मोमेंट्स देखने को मिलते हैं. कई बार तो ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन कर पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दुल्हन की बजाय दूल्हे की ही विदाई शुरू हो जाती है. दुल्हन उसे अपने साथ घर ले जाना चाहती है लेकिन वो अपने रिश्तेदारों को पकड़कर रोने लगता है.

शादी में दिखा अनोखा नजारा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी संपन्न होते ही विदाई का समय आ जाता है. लेकिन जैसे ही कैमरे की नजर दूल्हा-दुल्हन पर पड़ी सबके होश उड़ गए. यहां दुल्हन की बजाय दूल्हे की ही विदाई शुरू हो गई. दुल्हन उसे अपने साथ अपने घर ले जाने लगी. 

यहां देखें विदाई का वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meemlogy (@meemlogy)