Bride Groom Viral News : स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स को लात मारने लगा दूल्हा, इसे देख हिल गई दुल्हन...देखें वीडियो...

Bride Groom Viral News: High voltage drama happened on stage, groom started kicking the person, bride got shaken after seeing this...watch video... Bride Groom Viral News : स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स को लात मारने लगा दूल्हा, इसे देख हिल गई दुल्हन...देखें वीडियो...

Bride Groom Viral News : स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स को लात मारने लगा दूल्हा, इसे देख हिल गई दुल्हन...देखें वीडियो...
Bride Groom Viral News : स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स को लात मारने लगा दूल्हा, इसे देख हिल गई दुल्हन...देखें वीडियो...

Bride Groom Viral News : 

 

सोशल मीडिया पर शादी-विवाह के वीडियो नियमित अंतराल पर देखने को मिलते हैं. सीजन हो या ना हो इससे जुड़े वीडियोज की भरमार देखने को मिलती है. कभी दूल्हा-दुल्हन अपने रोमांटिक अंदाज से तो कभी ग्रैंड एंट्री से सबके होश उड़ा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जयमाला सेरेमनी से जुड़ा हुआ है, जिसमें दूल्हा अजीब तरह की हरकत करता दिख रहा है. इस पर दुल्हन ने जो रिएक्शन दिया वो वाकई में चौंका वाला है. (Bride Groom Viral News)

दूल्हे की हरकत हुई वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन जयमाला सेरेमनी में बिजी है. सीन देखकर मालूम होता है शादी का काफी भव्य आयोजन किया गया है. दूल्हा और दुल्हन दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाकर रस्म पूरा करते हैं. इसी बीच एक शख्स खुशी दिखाने के लिए स्टेज पर पटाखा फोड़ देता है. पटाखा जलते ही दूल्हा झल्ला जाता है और गुस्से से भर जाता है. वो उस शख्स को भड़कने वाला होता है मगर खुद को शांत कर लेता है. मगर अगले ही सेकेंड दूल्हा खुद पर काबू नहीं रख पाता है और पटाखा जलाने वाले शख्स को लात मार देता है. (Bride Groom Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को: