Superstar New Look: सुपरस्टार का बदला पूरा अंदाज, लंबी दाढ़ी-घने बालों में देख फैंस ने भी किया पहचानने से इनकार...
Superstar New Look: Superstar's full style of revenge, seeing in long beard and thick hair, even the fans refused to recognize... Superstar New Look: सुपरस्टार का बदला पूरा अंदाज, लंबी दाढ़ी-घने बालों में देख फैंस ने भी किया पहचानने से इनकार...




Superstar New Look:
नया भारत डेस्क : सुपरस्टार धनुष (Dhanush Video) ने इस बार लंबी दाढ़ी और घने लंबे बालों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. धनुष 29 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, जहां वह पिंक कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पैंट में नजर आए. वाथी फिल्म एक्टर लंबी दाढ़ी के साथ आखों पर काला चश्मा लगाए हुए दिखे, ऐसे में एक्टर को पहचान पाना फैंस के लिए बिल्कुल ही मुश्किल हो गया. बता दें कि धनुष का नया लुक वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक्टर की नई फिल्म का लुक है, जिसका हाल में पोस्टर भी रिलीज हुआ था. फिल्म कैप्टन मिलर के नए पोस्टर में धनुष दाढ़ी और बालों का जूड़ा बनाए दिखाई दिए थे. (Superstar New Look)
‘कैप्टन मिलर’ में खूब एक्शन करते दिखेंगे धनुष
रिपोर्ट्स की मानें, तो धनुष अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर में लंबी दाढ़ी और घने बालों वाले लुक में नजर आएंगे. धनुष की नई फिल्म कैप्टन मिलर अरुण मथेस्वर डायरेक्टर कर रहे हैं, इस फिल्म में धनुष के साथ कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और सुदीप किशन लीड रोल में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक पोस्टर जून में रिलीज होगा और टीजर जुलाई में आएगा.(Superstar New Look)
देखे विडियो -