Snake And Girl Viral News: बिल में जाते सांप को खींचने लगी लड़की, करने लगी ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Snake And Girl Viral News: The girl started pulling the snake while going in the bill, started doing such an act, seeing the sight people also got sweaty - watch the video... Snake And Girl Viral News: बिल में जाते सांप को खींचने लगी लड़की, करने लगी ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Snake And Girl Viral News: बिल में जाते सांप को खींचने लगी लड़की, करने लगी ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...
Snake And Girl Viral News: बिल में जाते सांप को खींचने लगी लड़की, करने लगी ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगों के भी छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Snake And Girl Viral News :

 

नया भारत डेस्क : दुनियाभर में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सांप की किसी भी प्रजाति से खौफ नहीं खाते हैं. अगर उन्हें कहीं सांप दिख जाए तो वे उन्हें खिलौनों की तरह ट्रीट करते हुए दिखते हैं. सोशल मीडिया पर अभी दो सांपों और एक लड़की का वीडियो सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दो सांपों को एक साथ देख लड़की उन्हें पकड़ने चली जाती है. जो नजारा दिखा वो वाकई होश उड़ाने वाला है. (Snake And Girl Viral News)

लड़की ने सांप को पकड़ा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की घर की आंगन में टहल रही होती है. सामने उसके खाली प्लॉट है, जो जिसमें फूल और कई पौधे भी लगे हैं. कुछ देर बाद लड़की की नजर कॉर्नर पर बनी नाली पर पड़ती है. वहां दो सांप आपस में लिपटे नजर आ रहे हैं और नाली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की तुरंत भागकर सांपों के पास पहुंच जाती है और उन्हें पूंछ से पकड़कर बाहर खींचने लगती है. कई बार लड़की के हाथ से छूटकर सांप अलग-अलग दिशा में भागना शुरू कर देते हैं. (Snake And Girl Viral News)

यहां देखें सांप का खतरनाक वीडियो-